अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के गिरोह को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, भारतीय महिलाओं से महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा नाम से करते थे ठगी

Date:

रायपुर/ राजनांदगांव. विदेश से महंगे गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर भारतीय महिलाओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के गिरोह को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा. साइबर सेल राजनांदगांव और पुलिस चौकी चिचोला की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन और एक दक्षिण अफ्रीकी मूल के तीन आरोपियों को जनकपुरी और उत्तम नगर, नई दिल्ली से 5 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को द्वारका कोर्ट, नई दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया.

आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए गए 2 लैपटॉप, 14 एंड्रॉयड मोबाइल, 6 की-पैड मोबाइल, 5 बंद मोबाइल (कुल 25 मोबाइल), 5 एटीएम कार्ड और 32 सिम कार्ड जब्त किए गए.

 

कैसे करते थे ठगी ?
आरोपियों ने स्नैपचैट पर फर्जी अकाउंट्स (Drkendrick24 और collins leo25) बनाकर एक युवती से दोस्ती की और स्वयं को आर्थिक रूप से समृद्ध विदेशी नागरिक बताकर उसे विदेश से महंगे गिफ्ट और पाउंड मुद्रा भेजने का झांसा दिया. इसके बाद, एयरपोर्ट कस्टम ऑफिस में पार्सल पकड़े जाने का बहाना बनाकर कथित कस्टम क्लीयरेंस के लिए 1,23,700 रुपये की ठगी की. प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस चौकी चिचोला, थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 105/2025, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस और 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

एसपी ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. साइबर सेल ने स्नैपचैट अकाउंट्स का तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की लोकेशन उत्तम नगर, नई दिल्ली में ट्रेस की. थाना डाबरी, दिल्ली पुलिस के सहयोग से चाणक्य पैलेस, जनकपुरी और उत्तम नगर में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1. स्टीफन उर्फ लक्की, डेडन जो (30 वर्ष), स्थायी पता: अमिनबो, आइवरी कोस्ट (दक्षिण अफ्रीका), वर्तमान पता: चाणक्य पैलेस, जनकपुरी, नई दिल्ली.

2. किंग्सले (35 वर्ष), स्थायी पता: ओग्वु, अनंबरा, नाइजीरिया, वर्तमान पता: चाणक्य पैलेस, जनकपुरी, नई दिल्ली.

3. जॉर्ज चुक्चुमेका (उम्र अज्ञात), स्थायी पता: ओनित्शा, असाबा, नाइजीरिया, वर्तमान पता: ओम विहार, उत्तम नगर, नई दिल्ली.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...