Police and Naxalites Encounter: कांकेर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. कांकेर जिले के आदनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. घटना स्थल पर सर्चिंग जारी है. इसकी पुष्टि एसपी आईके एलिसेला ने की है.
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के आदनार के जंगल में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही मौके से बंदूक भी बरामद की गई है.
