महंगाई भत्ते की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, जताएंगे विरोध

रायपुर। केंद्रीय कर्मचारियों की तरह 28 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्रालय कर्मचारी-अधिकारी आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसके चलते मंत्रालय में आज काम नहीं होगा। मंत्रालय विभाग अध्यक्ष कार्यालय के कर्मचारी-अधिकारी इंद्रावती भवन में प्रदर्शन करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेरडेशन के बैनर तले पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। सभी जिला मुख्यालयों में कर्मचारी काम बंद कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि जुलाई 2019 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता लंबित है। बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेश के कर्मचारियों को दो साल से वेतनवृद्धि और महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिला है। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब राज्य के कर्मचारी वेतनवृद्धि को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। वहीं आज अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल कर विरोध जताएंगे।