अमेरिका में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, कहा – हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन अमेरिका में आतंकी घटना की खबर सामने आई। दरअसल, न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटी भीड़ पर एक ड्राइवर ने अपना पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और उन पर गोलीबारी भी की। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है और 35 से अधिक लोगों घायल हो गए। हमले की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने तुरंत शुरू कर दी।
पीएम मोदी ने जताया दुख
अमेरिका में हुए इस आतंकी हमले पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा,” हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि उन्हें इस त्रासदी से उबरने में शक्ति और सांत्वना मिले।”
नए वर्ष के जश्न के दौरान हुई घटना
घटना बुधवार तड़के 3.15 बजे कनाल एवं बोरबान स्ट्रीट्स चौराहे पर नए वर्ष के जश्न के दौरान हुई। बोरबान स्ट्रीट शहर के फ्रेंच क्वार्टर में ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां उसके संगीत एवं बार की वजह से काफी भीड़ जुटती है। पुलिस प्रमुख एनी किर्कपैट्रिक ने बताया कि ड्राइवर ने पुलिस पर गोली चलाई और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी दो पुलिस अधिकारियों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों की हालत स्थिर है। इस हमले में 10 लोगों की मौत और 35 से अधिक लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी।
वहीं, इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर हर तरफ खून से लथपथ शव, टूटी हड्डियां और अंग बिखरे पड़े थे।जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक से और फ्रेंच क्वार्टर से संभावित विस्फोटक उपकरण भी मिले हैं। न्यू आरलियंस सिटी काउंसिल प्रेसीडेंट हेलेना मोरेनो ने कहा कि इस घटना में अन्य संदिग्ध भी शामिल हो सकते हैं, उनका पता लगाया जा रहा है।