देश दुनियाTrending Now

PM Modi Namibia Visit: ब्राजील के बाद नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

PM Modi Namibia Visit: विंदहोक। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह नमीबिया की राजधानी विंदहोक में पहुंचे। उनका यहां शानदार स्वागत हुआ। ये उनका नमीबिया का पहला दौरा है और भारत के किसी प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा है।

होशिया कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का रस्मी स्वागत किया गया। इस दौरे में वो राष्ट्रपति नांदी-नदैत्वाह के साथ अहम बातचीत करेंगे और नमीबिया के पहले राष्ट्रपति और बानी स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि पेश करेंगे। इसके अलावा वो नमीबिया की पार्लियामेंट को संबोधित भी करेंगे।

यूरेनियम आयात पर भारत की नजर
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, पीएम मोदी का ये दौरा भारत और नमीबिया के गहरे और पुराने रिश्तों को और मजबूत करेगा। ये दौरा नमीबिया के साथ भारत की दोस्ती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत, नामीबिया से यूरेनियम आयात करने पर विचार कर रहा है। साथ ही नामीबिया में जो हाल ही में तेल और गैस की खोज हुई है, उसमें भी भारत सरकार की रुचि है। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि भारत की नामीबिया के महत्वपूर्ण खनिजों में भी रुचि है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रूप से अच्छे संबंध रहे हैं।

इससे पहले, पीएम मोदी ने ब्राजील में दो दिन का सरकारी दौरा पूरा किया, जहां उन्होंने 17वें ब्रिक्स समिट में हिस्सा लिया और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ बातचीत की।

 

Share This: