वाराणसी को पीएम मोदी ने दी 1500 करोड़ की सौगात, कहा- काशी ने दिखा दिया वो रुकती नहीं

Date:

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी पहुंचकर काशीवासियों को 1500 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी. उन्होंने गंगा में रो-रो सर्विस की भी शुरुआत की. पीएम ने यहां कहा कि कोरोना 100 साल में सबसे बड़ी आपदा है, लेकिन काशी ने दिखा दिया कि वह रुकती नहीं है. आप सबने हालात को संभाला. यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने और वैक्सीनेशन पर भी अभूतपूर्व काम किया है. अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी. यूपी में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सबको मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है. हर जिले में बच्चों के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू जैसी सुविधाएं चालू करने का बीड़ा यूपी सरकार ने उठाया वह भी सराहनीय है. स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम हुआ है. पहले जिन बीमारियों के लिए मुंबई जाना पड़ता था, वे अब अपने राज्य में रहकर ही इलाज करवा सकते हैं. योगी सरकार के आने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेज 4 गुना बढ़ गए हैं.

पीएम मोदी की कही अहम बातें

काशी का कायाकल्प किया जा रहा है
वाराणसी को 1500 करोड़ की सौगात
काशी पूर्वांचल का मेडिकल हब बन गया है.
मौलिक पहचान के साथ काशी का विकास हो रहा
आज से रो-रो सेवा की शुरुआत हो रही
रो-रो सेवा में पर्यटन बढ़ेगा
700 स्थानों पर एडवांस निगरानी कैमरे
डीजल नावों में अब सीएनसी लगाई जा रही है
काशी के इतिहास और वास्तु का भी ध्यान
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी तैयार है
कलाकारों के लिए विश्वस्तरीय सुविधा
कोरोना से पूरी ताकत से लड़ाई की
काशी के ज्ञान का निरंतर विकास हो
यूपी में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ
यूपी में सरकार से सभी को मुफ्त वैक्सीन
स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार
यूपी में मेडिकल कॉलेज 4 गुना हुए
बहू-बेटियां आज सुरक्षित महसूस करती हैं
यूपी में कानून-व्यवस्था का राज है
कोरोना पर लापरवाही न बरतें
एक छोटी सी भूल बड़ी लहर में बदल सकती है
दूसरे देशों से कोरोना के मामले में सबक लेना चाहिए
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी में योजनाएं नहीं आती थीं, या दिल्ली से पैसा नहीं भेजा जाता था. 2014 में हमारी सरकार आने के बाद से इतनी ही तेजी से प्रयास होते थे, लेकिन उस समय लखनऊ से योजनाओं पर रोड़ा लग जाता था. योगी जी खुद ऊर्जा लगाकर विकास के कामों को गति देते हैं. हरेक काम के साथ खुद लगते हैं. यही वजह है कि यूपी में बदलाव हो रहा है. आधुनिक यूपी बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. यूपी में कानून का राज है. माफियाराज और आतंकवाद जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर कानून का शिकंजा है. बहनों और बेटियों की सुरक्षा को लेकर जिस तरह मां-बाप परेशान रहते अब स्थिति बदल चुकी है. बहन बेटियों पर आंख उठाने वालों को अब पता है कि वे कानून से बच नहीं पाएंगे. अब की सरकार भाई भतीजावाद से नहीं, विकास से चल रही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...