PM MODI MANN KI BAAT : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में पहलगाम हमले पर जताई गहरी संवेदना, कहा- आतंकियों को मिलेगा कठोरतम जवाब

PM MODI MANN KI BAAT : Prime Minister Modi expressed deep condolences on the Pahalgam attack in ‘Mann Ki Baat’, said- terrorists will get the harshest reply
रायपुर, 27 अप्रैल 2025। PM MODI MANN KI BAAT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज जब मैं आपसे ‘मन की बात’ कर रहा हूं तो मन में गहरी पीड़ा है। पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को आहत किया है। हर भारतीय, चाहे वह किसी भी राज्य या भाषा से जुड़ा हो, इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के दर्द को महसूस कर रहा है।” उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके आकाओं की यह कायरतापूर्ण हरकत इस बात को दर्शाती है कि कश्मीर में लौटती शांति उन्हें रास नहीं आ रही थी।
PM MODI MANN KI BAAT प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने कश्मीर की प्रगति और विकास को बाधित करने के लिए यह घिनौनी साजिश रची। उन्होंने स्पष्ट किया, “देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें इस चुनौती का सामना अपने दृढ़ संकल्प के साथ करना होगा।”
दुनिया भारत के साथ
पीएम मोदी ने बताया कि इस आतंकी हमले के बाद दुनिया भर से भारत के प्रति समर्थन और संवेदना के संदेश आ रहे हैं। “ग्लोबल लीडर्स ने फोन, पत्र और संदेशों के जरिए इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा की है। पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है,” उन्होंने कहा।
प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा और हमले के दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी।
डॉ. के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि
PM MODI MANN KI BAAT अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “डॉ. कस्तूरीरंगन ने विज्ञान, अंतरिक्ष कार्यक्रम और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके नेतृत्व में भारत के कई महत्वपूर्ण सैटेलाइट मिशन पूरे हुए।” प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. कस्तूरीरंगन का जीवन और कार्य युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में उनके योगदान को भी उन्होंने याद किया।
म्यांमार में भारत का ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’
प्रधानमंत्री ने म्यांमार में आए भूकंप का भी जिक्र किया और बताया कि भारत ने तुरंत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू कर प्रभावितों की मदद की। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना और नौसेना की टीमें राहत सामग्री लेकर म्यांमार रवाना हुईं और वहां फील्ड हॉस्पिटल और बुनियादी ढांचे को बहाल करने में मदद की। पीएम मोदी ने भारतीय टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “इस मिशन के जरिए भारत ने फिर से दुनिया को अपनी संवेदनशीलता और तत्परता दिखाई है।”
PM MODI MANN KI BAAT प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में सभी देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को मजबूत करने का आह्वान किया और डॉ. कस्तूरीरंगन जैसे व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने की अपील की।