Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI IN PRAYAGRAJ MAHAKUMBH : 5 फरवरी को संगम में पवित्र स्नान करेंगे पीएम मोदी

PM MODI IN PRAYAGRAJ MAHAKUMBH: PM Modi will take a holy bath in Sangam on 5th February.

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ दौरा अब फाइनल हो गया है। पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह 11 बजे से 11:30 तक पवित्र संगम में स्नान करेंगे। उनके इस महत्वपूर्ण दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पीएम के दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें थीं, लेकिन अब इस दौरे की रूपरेखा स्पष्ट हो चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –

10:05 बजे: प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
10:10 बजे: एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड तक जाएंगे।
10:45 बजे: प्रधानमंत्री अरेल घाट पहुंचेंगे।
10:50 बजे: नाव के जरिए महाकुंभ में पहुंचेंगे।
11:00 से 11:30 बजे: महाकुंभ में स्नान के लिए समय आरक्षित है।

स्नान के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री मोदी 11:45 बजे नाव के जरिए अरेल घाट वापस आएंगे और फिर डीपीएस हेलीपैड से एयरपोर्ट जाएंगे। उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम 12:30 बजे है, जब वे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से वापस दिल्ली जाएंगे।

अब तक कई प्रमुख नेता महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, जिनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी पूरी कैबिनेट और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल हैं। इसके अलावा, अगले हफ्ते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी संगम जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी तक श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकेंगे। इस बार का महाकुंभ विशेष है क्योंकि यह 144 वर्षों के बाद आ रहा है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: