PM Modi Cyprus Visit : PM मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, बोले- यह दोनों देशों के मित्रता की मुहर

Date:

PM Modi Cyprus Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन साइप्रस के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान साइप्रस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III’ से नवाजा गया है।

पीएम मोदी का साइप्रस में भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सम्मान पर खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए साइप्रस को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने साइप्रस की मीडिया और लोगों को भी संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा-

कल जब से मैंने साइप्रस की धरती पर कदम रखा है। राष्ट्रपति जी और यहां के लोगों, जो अपनापन और स्नेह दिखाया वो सीधे दिल को छू गया। कुछ देर पहले मुझे साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से आलंकृत किया गया। यह सम्मान 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित है। यह साइप्रस और भारत की मित्रता की मुहर है।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III’ से सम्मानित होकर अभिभूत महसूस कर रहा हूं। मैं इसे दोनों देश की दोस्ती को समर्पित करता हूं।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पल का वीडियो भी साझा किया है।

पीएम मोदी ने कहा-

इस सम्मान के लिए मैं साइप्रस की सरकार और उनके लोगों का हृदय से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। यह सम्मान केवल मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। यह हमारे देश के सांस्कृतिक भाईचारे और “वसुधैव कुटुंबकम” की विचारधारा का सम्मान है। मैं यह अवॉर्ड भारत और साइप्रस के महत्वपूर्ण संबंधों, हमारे साझा मूल्यों और हमारी पारस्परिक समझ को समर्पित करता हूं।

ये साझेदारी नई ऊंचाईयों को छुएगी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “सभी भारतीयों की तरफ से मैं इस सम्मान को इस सम्मान को अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता से स्वीकार करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सक्रिय साझेदारी आने वाले समय में और भी ऊंचाईयों को छुएगी। हम मिलकर न केवल अपने देशों के विकास को मजबूत करेंगे बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित वैश्विक वातावरण के निर्माण के लिए भी मिलकर योगदान देंगे। ”

राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि पीएम मोदी 15 जून को साइप्रस पहुंचे थे। इस दौरान निकोसिया के राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी देखने को मिली। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने साइप्रस का दौरा किया है।

पीएम मोदी 5 दिन के विदेश दौरे पर

पीएम मोदी का साइप्रस दौरा आज खत्म होगा। 15 जून से 19 जून तक चलने वाले अपने विदेश दौरे में पीएम मोदी आज कनाडा के लिए रवाना होंगे, जहां वो जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी क्रोएशिया के दौरे पर जाएंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...

CGMSC Scam: EOW की बड़ी कार्रवाई, डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा गिरफ्तार

CGMSC Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाला...

CG BREAKING: वरिष्ठ पत्रकार आर.कृष्णा दास बने CM साय के सलाहकार

CG BREAKING: रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को...