Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI COMMENT : पीएम मोदी पर मानहानि का केस करेगी कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी

PM MODI COMMENT: Congress leader Renuka Chowdhary will file a defamation case against PM Modi

नई दिल्ली। मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल सजा पर तकरीबन सभी विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताया है. इन सबके बीच कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने गुरुवार (23 मार्च) को एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह कथित शूर्पणखा वाले कमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी.

रेणुका चौधरी ने ट्वीट में लिखा कि देखते हैं कि ‘अब अदालतें कितनी तेज काम करती हैं…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट का वीडियो भी साथ में ट्वीट किया. जिसमें पीएम मोदी ने राज्यसभा के अध्यक्ष को रेणुका चौधरी को हंसने देने को कहा था. उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनाई दी है.

‘स्तरहीन बददिमाग ने कहा मुझे शूर्पणखा’ –

कांग्रेस नेता रेणुका ने पीएम मोदी को स्तरहीन और बददिमाग कहते हुए लिखा कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी) मुझे सदन में शूर्पणखा कहा. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी. देखते हैं कि अदालतें अब कितनी तेज काम करती हैं. रेणुका चौधरी का ये बयान राहुल गांधी को 2019 के एक मानहानि मामले में दोषी करार ठहराए जाने के बाद आया है.

इस मामले में राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कहा था कि सारे चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं. मोदी समुदाय पर इस कमेंट के लिए वायनाड सांसद को दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, उन्हें इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है.

‘राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी’ –

रेणुका चौधरी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार से लड़ते हुए माफी मांगने से मना कर दिया है. उन्होंने फासिज्म के खिलाफ लड़ाई में माफी को नहीं चुना है. उन्होंने सच के लिए बोलने पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें सलाह दी कि वो इस वीडियो के सहारे कोर्ट नहीं जा सकती हैं.

एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी ने शूर्पणखा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था और वह संसद में दिए गए इस बयान के सहारे कोर्ट नहीं जा सकती हैं. सूरत कोर्ट के फैसले के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर ईडी, सीबीआई या एफआईआर, मानहानि मामलों के जरिये विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया.

क्या है शूर्पणखा मामला? –

7 फरवरी 2018 को राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष की ओर से काफी हंगामा किया जा रहा था. इस दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी राज्यसभा के अध्यक्ष वेंकैया नायडू की किसी बात पर जोर-जोर से हंसने लगीं. इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है.

 

 

 

 

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: