Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

PM MODI CHINA VISIT : जापान दौरा पूरा कर चीन पहुंचे पीएम मोदी, एससीओ सम्मेलन में होंगे शामिल

PM MODI CHINA VISIT : PM Modi reached China after completing his Japan tour, will attend the SCO conference

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा संपन्न हो गया है। दो दिवसीय इस दौरे में पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच कई अहम निवेश समझौतों और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन में सफर किया, इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री का दौरा किया और सेमीकंडक्टर सहयोग को लेकर समझौता आगे बढ़ाया। पीएम मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों, गवर्नरों, उद्योगपतियों और भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की।

जापान यात्रा के बाद अब पीएम मोदी चीन पहुंच गए हैं, जहां वे 31 अगस्त और 1 सितंबर को तिआंजिन में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की 31 अगस्त को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठक होगी। वहीं, 1 सितंबर को उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह चीन दौरा 7 साल बाद हो रहा है। आखिरी बार वे जून 2018 में चीन में आयोजित एससीओ सम्मेलन में शामिल हुए थे। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। हालांकि हाल के महीनों में संबंधों में सुधार देखने को मिला है।

 

 

Share This: