PM MODI CG VISIT: राज्योत्सव में शामिल होने छत्तीसगढ़ PM मोदी, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक रूट और पार्किंग प्लान

Date:

PM MODI CG VISIT:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर नवा रायपुर और राजधानी रायपुर में सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। माना एयरपोर्ट से लेकर राज्योत्सव स्थल तक सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा रहेगा। पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए 6 प्रमुख यातायात मार्ग और पार्किंग स्थल (P-08 से P-15 तक) तय किए हैं ।

राज्योत्सव स्थल तक पहुंचने के छह रूट

रूट 01: रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली आदि दिशा से आने वाले नागरिक — पार्किंग स्थल P-15 (सेक्टर 22)

रूट 02: आरंग, महासमुंद, बलौदाबाजार दिशा से आने वाले — पार्किंग स्थल P-15

रूट 03 (बसों के लिए): अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग से आने वाले — पार्किंग स्थल P-12, P-13, P-14

रूट 04 (कारों के लिए): अभनपुर, केंद्री, निमोरा क्षेत्र — पार्किंग स्थल P-11

रूट 05: रायपुर, दुर्ग, खैरागढ़, राजनांदगांव दिशा — पार्किंग स्थल P-08, P-09, P-10

रूट 06 (बस/कार दोनों के लिए): राजिम, गरियाबंद दिशा — पार्किंग स्थल P-12, P-13, P-14

दोपहिया वाहनों के लिए: P-05, P-06 और P-07 में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

प्रतिबंधित मार्ग और वस्तुए

1 नवंबर को नवा रायपुर में मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

राज्योत्सव स्थल पर शराब, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, पोस्टर, लाइटर, गैजेट्स आदि वस्तुएं ले जाना वर्जित रहेगा।

प्रत्येक आगंतुक को सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य होगा।

हवाई यात्रियों के लिए विशेष निर्देश

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए न्यू टर्मिनल वीवीआईपी उपयोग में रहेगा, जबकि सामान्य यात्रियों के लिए पुराना टर्मिनल (ओल्ड एयरपोर्ट गेट) खुला रहेगा।

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

नवा रायपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ, एसपीजी और इंटेलिजेंस यूनिट संयुक्त रूप से निगरानी रखेंगे।

ड्रोन सर्विलांस, CCTV लाइव मॉनिटरिंग और मोबाइल नेटवर्क मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है।

🌟 हजारों नागरिक होंगे शामिल

राज्योत्सव के मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री राज्य की विकास योजनाओं की समीक्षा और जनता से संवाद करेंगे।

शासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए पानी, टॉयलेट, मेडिकल सहायता और पुलिस हेल्पडेस्क की व्यवस्था की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related