PM MODI BIHAR DEVELOPMENT : 7,196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बोले – अब पूर्वी भारत का दौर …

PM Modi Bihar Development: Gift of projects worth 7,196 crores, said – now it is the turn of Eastern India…
मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि जैसे दुनिया में पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है, वैसे ही भारत में अब पूर्वी राज्यों का समय है। मोदी ने दावा किया कि आने वाले समय में मोतिहारी का नाम विकास में मुंबई जैसा और पटना का नाम पुणे जैसा होगा।
PM मोदी के भाषण की 7 बड़ी बातें
– मोतिहारी होगा मुंबई जैसा, पटना बनेगा पुणे जैसा – पूर्वी भारत को विकास का हब बनाने की बात।
– बदला लेने वाली पुरानी राजनीति खत्म की – कहा कि UPA सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ दिए थे।
– गरीबों के लिए 4 करोड़ घर – इनमें 7 लाख घर बिहार में बने, सिर्फ मोतिहारी जिले में 3 लाख।
– नीतीश को बताया मित्र – पेंशन बढ़ाने, महिलाओं को लखपति बनाने की तारीफ।
– युवाओं के लिए रोजगार का वादा – 10 लाख नौकरियां, 10 लाख रोजगार देने की बात।
– लालू पर हमला – कहा कि रोजगार के नाम पर जमीन लिखवा ली जाती थी, NDA ने ये प्रथा खत्म की।
– ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र – कहा कि बिहार की धरती ने इस ऑपरेशन को प्रेरित किया।
7,196 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
PM मोदी ने बिहार के लिए 7,196 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत की और 4 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोतिहारी से दिल्ली के बीच नई ट्रेन चलेगी।
दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण
समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा
पूर्वी चंपारण के लिए 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
युवाओं के लिए बड़ी स्कीम – 15,000 रुपए की पहली नौकरी पर प्रोत्साहन
PM मोदी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार पहली प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपए देगी। यह राशि 1.07 लाख करोड़ रुपए की एंप्लायमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम के तहत मिलेगी।
कंपनी को हर कर्मचारी पर 3,000 रुपए का इंसेंटिव
योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक चलेगी
लक्ष्य: 3.5 करोड़ नई नौकरियां