PM Kisan Yojana Fraud : पीएम किसान योजना के नाम पर 12 लाख की ठगी, पुलिस ने बिहार से 3 आरोपी को किया गिरफ्तार…

PM Kisan Yojana Fraud : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम पर फर्जी एप्लीकेशन बनाकर मोबाइल हैकिंग और ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने एक बीएसपी रिटायर्ड बुजुर्ग से 12 लाख 13 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया था.
PM Kisan Yojana Fraud : पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि डोंडिलोहरा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बिहार जाकर यह कार्रवाई की. टीम ने लोकल मुखबिर और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी
नीतीश कुमार दास (जमुई, बिहार)
अरविंद कुमार दास (जमुई, बिहार)
राकेश कुमार दास (जमुई, बिहार)
पुलिस ने बरामद किया
3 मोबाइल फोन
1 लैपटॉप
चेकबुक व पासबुक
लगभग 15 लाख रुपए नगद
एक टॉप मॉडल वेन्यू कार
कैसे की गई ठगी
PM Kisan Yojana Fraud : आरोपियों ने फेक एप्लीकेशन तैयार कर उसे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया. बुजुर्ग दिलीप मेश्राम (रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी) इस फर्जीवाड़े का शिकार बने. आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर ई-सिम तैयार किया और ओटीपी के जरिए यूपीआई एप्स से लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिए.
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य भी इस ठगी में शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.