देश दुनिया

plane accident: साउथ कोरिया के बाद अब एक और बड़ा हादसा, कनाडा के प्लेन में लगी आग

plane accident: ओटावा। दक्षिण कोरिया (South Korea plane crash) में हुए दुखद विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद ही अब एक और बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, हादसा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हुआ, जब रनवे से विमान फिसल गया। इसके बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई।

विमान के एक हिस्से में फैली आग

हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा (Air Canada plane accident) की उड़ान संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आई थी, जब लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आग लग गई जो विमान के एक हिस्से में फैल गई।

टायर के सही तरीके से नहीं खुलने पर हुआ हादसा

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर आया और एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया। इससे विमान का संतुलन बिगड़ गया और एक पंख टरमैक से रगड़ने लगा, जिससे विमान के हिस्से में आग लग गई।

यात्री ने बताई हादसे की पूरी कहानी

विमान में सवार एक यात्री निक्की वैलेंटाइन ने कनाडा की स्थानीय मीडिया CBC न्यूज को बताया कि विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर झुक गया था और जैसे ही ये हुआ एक बहुत तेज आवाज आई, जैसे पूरा विमान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। निक्की ने कहा कि विमान का टायर रनवे पर फिसल गया था। विमान काफी हिलने लगा और हमें विमान के बाईं ओर आग दिखाई देने लगी और खिड़कियों से धुआं निकलने लगा।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: