Trending Nowशहर एवं राज्य

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद हेतु 4 अगस्त को होगा प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर सह निदेशक लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर के मार्गदर्शन में 4 अगस्त को लाईवलीहुड कॉलेज, धरमपुरा रोड, जोरा, रायपुर में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में 10 वी उत्तीर्ण 21 वर्ष से 36 वर्ष तक के अभ्यर्थी जिनकी न्युनतम ऊंचाई 167.5 सेमी. हो आवेदन कर सकतें हैं। यह प्लेसमेंट कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अंकसूची और आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है।

Share This: