
सुकमा। भेज्जी इलाके में डीआरजी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पांच लाख का एक इनामी नक्सली डीवीसी सदस्य हड़मा ढेर हो गया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवाब इलाके की सर्चिंग में लगी हुई है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे भेज्जी इलाके के पटेलपारा और बंकूपारा पास सर्चिंग में निकले जवानों पर नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग शुरु कर दी। डीआरजी के जवानों ने भी तत्काल मोर्चा सम्हाल और जवाबी हमला बोला जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया। डीआरजी के जवानों द्वारा लगातार फायरिंग किए जाने से नक्सली वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद डीआरजी के जवानों ने मुठभेड़ वाली जगह पर छानबीन की तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान डीवीसी सदस्य हड़मा के रुप में हुई है। फिलहाल डीआरजी जवानों का सर्चिंग अभियान इलाके में जारी है।