Pinky Irani Arrested : सुकेश चंद्रशेखर मामले में पिंकी ईरानी गिरफ्तार, कराई थी जैकलीन से मुलाकात, जानें पूरा मामला

Date:

Pinky Irani Arrested: Pinky Irani arrested in Sukesh Chandrashekhar case, had met Jacqueline, know the whole matter

डेस्क। सुकेश चंदशेखर के 200 करोड़ रुपये वसूली मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार कर लिया. उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के दौरान भी पिंकी ईरानी का नाम आया था.

बताया जा रहा था कि पिंकी ईरानी सुकेश की मैनेजर थी. सुकेश ने पिंकी ईरानी के जरिए ही जैक्लीन को गिफ्ट और पैसा दिया था. पिंकी ईरानी ने ही सुकेश और जैकलीन की मुलाकात करवाई थी. मिली जानकारी के मुताबिक पिंकी ईरानी तीन दिन तक दिल्ली पुलिस की कस्टडी में रहेगी.

पर्याप्त सबूत मिलने के बाद किया गया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद उसे संबंधित कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस को पिंकी की तीन दिन की कस्टडी सौंपी है. आगे जांच चल रही है. इसके पहले ED ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वो जमानत पर थी.

जैकलीन ने किये थे खुलासे

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. जमानत मिलने के बाद जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ खुलासे भी किये. जैकलीन ने धारा 164 के तहत पटियाला कोर्ट में बयान दर्ज कराया था. इस मामले में जैकलीन ने कहा था कि वो इस केस में कुछ और नए और जरूरी खुलासे करना चाहती हैं. इसके बाद EOW की टीम ने जैकलीन का बयान मजिस्ट्रेट के सामने रिकॉर्ड करवाया था.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...