PHOTOS: CM Baghel was seen enjoying the snow, wrote – The heart is still a child
रायपुर। श्रीनगर में आयोजित राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान वे श्रीनगर के होटल में भारी बर्फबारी के बीच बर्फ से खेलते नजर आए। मुख्यमंत्री मंगलवार शाम तक रायपुर लौट आएंगे। खराब मौसम के कारण विमान उड़ने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके चलते सीएम बघेल सोमवार को रायपुर नहीं आए थे।
सोमवार को शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होटल के बाहर बिछी बर्फ का मजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बर्फ में टहलते हुए एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है-शीन मुबारक, दिल तो अभी बच्चा है जी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ शाम की एक फोटो साझा की है। उन्होंने लिखा, पदयात्रा के बाद हमारे प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल के चेहरे पर मुस्कान और सुकून देखिए। यही मुस्कान और सुकून आज हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरों पर है। मन में गहरा संतोष भी है।