Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम हुए कम..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी जानकारी..

रायपुर।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गये हैं। आज कैबिनेट की बैठक में जनता को बड़ी राहत देते हुए राज्य सराकर ने पेट्रोल और डीजल में 2 प्रतिशत की कमी की गयी है।

बैठक के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीजी कैम्प पोर्टल का उद्घाटन किया। यह पोर्टल राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मॉनिटरिंग का ऑनलाइन एडवांस प्लेटफॉर्म है । इस पोर्टल में मुख्य रूप से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना ,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, नरवा, गरूवा ,घुरवा, बाड़ी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। सीजी कैम्प पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकता वाली योजनाओं की किसी भी जिले की विभिन्न समय अवधि की प्रगति , जिलों की प्रगति का तुलनात्मक आंकलन किया जा सकता है। यह एकीकृत डैशबोर्ड में वास्तविक समय पर राज्य की प्रमुख योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी । इसके माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी का कार्य होगा। आम जनता की शिकायतों के निराकरण के लिए जन शिकायत पोर्टल तैयार किया गया है । जन शिकायत पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतऑनलाइन दर्ज करा सकता है । पोर्टल द्वारा रजिस्ट्रेशन कर आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं । शिकायतों की जानकारी , निदान और मॉनिटरिंग के लिए जिलेवार, विभागवार जानकारी डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।

पेट्रोल-डीज़ल के दाम में की गयी बड़ी कटौती

डीज़ल में VAT पर 2% की कमी (1/2)

पेट्रोल में VAT पर 1% की कमी की गयी

राज्य सरकार वहन करेगी लगभग रु. 1000 करोड़ का घाटा

Share This: