Trending Nowशहर एवं राज्य

PETROL DIESEL NEW RATE : सस्ता हुआ पेट्रोल डीज़ल …

PETROL DIESEL NEW RATE: Petrol diesel became cheaper…

दिल्ली। देश भर में 11 जनवरी 2024 को पेट्रोलडीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. तेल कंपनियों ने आज को पेट्रोलडीजलके नए रेट जारी कर दिए है. आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ राज्यों मेंपेट्रोलडीजल सस्ता हुआ है. वहीं, कुछ राज्यों में आज पेट्रोलडीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में तेल भरवाने के लिए जानेसे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आज पेट्रोलडीजल किस रेट पर मिल रहा है.

अगर देश के सभी महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलावनहीं किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें , 2022 से ही स्थिर बनीं हुई हैं. पिछले 21 महीनों से पेट्रोल औरडीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

यूपी, राजस्थान समेत इन राज्यों में बढ़े हैं दाम

वैसे तो केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने स्तर परपेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राज्य सरकार ने VAT में बढ़ोतरी की है. इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत दूसरे राज्यशामिल हैं.

देश के महानगरों में पेट्रोलडीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये और डीजल की कीमत 94.46 रुपये प्रति लीटर है.

बता दें कि आज राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल52 पैसे घटकर 109.43 रुपए और डीजल 46 पैसे घटकर 94.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है. ओडिशा में पेट्रोल 31 पैसे घटकर104.60 रुपए और डीजल 30 पैसे घटकर 96.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 108.21 रुपए औरडीजल 14 पैसे घटकर 93.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है. तेलंगाना में पेट्रोल 24 पैसे घटकर 111.67 और डीजल 22 पैसे घटकर99.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे घटकर 106.82 रुपए और डीजल 41 पैसे घटकर 93.49 रुपएप्रति लीटर हो गया है.

Share This: