रायपुर बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हर किसी के जुबान पर हैं। टीवी में हेडलाइन और अखबारों में उनके चमत्कार के किस्से सुर्खियों के बीच विवादों में भी हैं। अब ये चमत्कार सियासी रंग में आ गए हैं।
वहीँ धर्मांतरण पर छिड़ी जंग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चमत्कार दिखाना जादूगरों का काम होता है।
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोपों पर कहा कि धर्मांतरण पर हमने लगातार कार्रवाई की है लेकिन भाजपा इसके नाम से गुंडागर्दी कर रही है और हम इसे रोकने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
बघेल ने भाजपा कार्य समिति की बैठक पर सवाल उठाते हुए कि आखिरकार कोई केंद्रीय नेता वहां गया क्यों नहीं।
उन्होंने धर्मांतरण पर घर वापसी और बाबा की बात पर कहा कि जो लोग वापस कराए हैं उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्हें किस वर्ण में रखा गया है साथ ही उन्हें किस समाज से जोड़ा गया है।
महाराज धीरेंद्र शास्त्री की चमत्कारों को लेकर सीएम ने कहा कि वो चाहे कोई भी मार्ग अपनाएं, कोई मार्ग से साधना करें, उसे सिद्धियां मिल ही जाती है, लेकिन किसी को इस तरह चमत्कार नहीं दिखानी चाहिए, इससे केवल समाज में जटिलता आती है।

