chhattisagrhTrending Now

जान जोखिम में डालकर जर्जर पुल पार कर रहें लोग: बाल- बाल बचा एक युवक, देखें वीडियो

जीपीएम ब्यूरो चीफ कृष्णा पाण्डेय: जिला जीपीएम के अंतिम छोर में बसे गांव ग्राम पंचायत उषाढ़ के बीचों बीच बहने वाली नदी करना धार जो कि ग्राम पंचायत बेलझिरिया को उषाढ़ एवं ब्लॉक मुख्यालय मरवाही को आपस में जोड़ती है, लगातार बारिश होने तथा छोटा एवं जर्जर पुल होने के कारण जलमग्न हो चुका है जिसे लोग जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर हैं। आज सुबह लोगों की सूझ बूझ से अप्रिय घटना होते होते बची, अनीत पाव निवासी लालघाट बेलझिरिया जो कि किसी काम से बरौर की ओर जलमग्न पुल पार करके जाने की कोशिश में मोटर साइकिल समेत बह गया था जिसे वहां आस पास मौजूद लोगों ने अपनी सूझ बूझ से समय रहते हुए पकड़ लिया और सकुशल बाहर निकाला , अब बड़ा सवाल यह है कि वर्षों बीत जाने के पश्चात भी शासन प्रशासन उक्त स्थल पर पुल क्यों नहीं बना पाई,

Share This: