PCC चीप दीपक बैज का बड़ा दावा, कहा – कांग्रेस के 3 विधायक बनेंगे सांसद

Date:

रायपुर। दीपक बैज ने कहा कि BJP रायपुर दक्षिण उपचुनाव की बात पर उलझी है। जबकि छत्तीसगढ़ में 3 विधानसभा में उपचुनाव निश्चित हैं। पाटन, कोंटा और भिलाई में उप चुनाव होगा। तीनों विधानसभा के कांग्रेस विधायक सांसद बनेंगे। इसके अलावा नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार में पूरा बस्तर जल रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई है। विपक्ष में BJP नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग कहती थी। अब BJP सरकार बताए ये किस तरह की किलिंग है।

शराब नीति पर दीपक बैज ने कही ये बात

शराब नीति पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार अहाता टेंडर के नाम पर घोटाला कर रही है। अहाता लेने एक मेल ID से 59 टेंडर भरे गए हैं। सरकार AC में बैठाकर शराब पिलाना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी की साय सरकार पर हमले बोलने शुरु कर दिए हैं । शराब को लेकर एक बार फिर से छग में दोनों राजनैतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related