Patna News: गंगा दशहरे पर स्नान करने जा रहे यात्रियों से भरी नाव डूबी, बचाव कार्य शुरू

Patna News: गंगा दशहरा के मौके पर पटना के बाढ़ में गंगा नदी में एक नाव के डूबने की जानकारी सामने आ रही है। उक्त घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर घटित हुई। चश्मदीदों की मानें तो नाव पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे जिसमें कुछ लोग नेपुरा मालती के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। लोगों की तलाशी ली जा रही है। नाव के डूूबते ही वहां हड़कंप मच गया।