Patanjali Case: ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा बाबा रामदेव की मुश्किलें, अब इस वजह से लगा 50 लाख का जुर्माना

Patanjali Case: पतंजलि की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कपूर प्रोडक्ट को बेचने के मामले में पतंजलि पर 50 लाख का जुर्माना ठोका है। दरअसल, उच्च न्यायालाय ने पतंजलि के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। पिछले साल अगस्त में हाईकोर्ट ने पतंजलि को अपने कपूर उत्पादों को नहीं बेचने का आदेश दिया था। हालांकि, कोर्ट को अतंरिम आवेदन के जरिए ये जानकारी मिली की पतंजलि अभी भी अपने कपूर प्रोडक्ट्स बेच रहा है। न्यायमूर्ति आर.आई. छागला की एकल पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। उन्होंने पाया कि पतंजलि ने खुद अदालत के आदेश का उल्लंघन स्वीकार किया था।
‘अदालत बर्दाश्त नहीं कर सकती’
Patanjali Case: न्यायमूर्ति चागला ने आदेश में कहा, ‘प्रतिवादी संख्या 1 (पतंजलि) द्वारा 30 अगस्त 2023 के निषेधाज्ञा आदेश का लगातार उल्लंघन अदालत बर्दाश्त नहीं कर सकती।’ पीठ ने कहा कि अवमानना/निषेधाज्ञा आदेश के उल्लंघन के लिए आदेश पारित करने से पहले पतंजलि को 50 लाख रुपये जमा करने का निर्देश देना उचित होगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को तय की है। मंगलम ऑर्गेनिक्स ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें उनके कपूर उत्पादों के कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। बाद में इसने एक आवेदन दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि पतंजलि अंतरिम आदेश का उल्लंघन कर रही है क्योंकि उसने कपूर उत्पादों की बिक्री जारी रखी है।
READ MORE : PATANJALI CASE : ऐड तो माफीनामे से बड़ा होता है, पतंजलि और रामदेव को SC ने फिर सुनाया, IMA को भी घेरा