Trending Nowशहर एवं राज्य

राहगीरों को रौंदते हुए पेड़ से टकराई यात्री बस, मौके पर 3 की मौत, 15 घायल

मनेंद्रगढ़। CG accident:  छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जनकपुर के तिराहा के पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बस तीन लोगों को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है हादसे के वक्त बस में करीब 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।

CG accident: जानकारी के अनुसार, एक यात्रियों से भरी बस अमरकंटक से वापस भरतपुर विकासखंड के माड़ीसरई जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और जनकपुर तिराहे पर अंडा दुकान चलाने वाले व्यक्ति और वहां मौजूद दो लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस की चपेट में आए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि माड़ीसरई से बस बुक कर तीर्थ यात्री अमरकंटक गए थे। वहाँ से वापस लौटते वक्त जनकपुर के तिराहा के पास हादसा हुआ है।

Share This: