PARLIAMENT SPECIAL SESSION : हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं नड्डा, हम INDIA हैं – मल्लिकार्जुन खड़गे

Date:

PARLIAMENT SPECIAL SESSION: Nadda calls us INDI to belittle us, we are INDIA – Mallikarjun Kharge

सदन का स्पेशल सेशन शुरू हो चुका है. राजय सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के इतिहास पर बोलते हुए कहा कि ‘1950 में जब हमने लोकतंत्र अपनाया , तो बहुत से विदेशी विद्वानों को लगता था कि यहां लोकतंत्र विफल हो जाएगा क्योंकि यहां करोड़ों अंगुठे छाप लोग हैं . तब ब्रिटिश प्रधानमंत्री churchill ने यहां तक कहा था कि अंग्रेज चले गए तो उनके द्वारा स्थापित न्यापालिका, स्वास्थ सेवाएं, रेलवे और लोक निर्माण का पूरा तंत्र खत्म हो जाएगा. इतना undermine किया हमको कि ये लोग अनपढ़ है, अंगूठाछाप हैं , democracy को केसे टिकाएंगे, हमने टिका कर दिखाया. हमें बार-बार टोका जाता है कि 70 साल में क्या किया आपने, हमने 70 साल में इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया… हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं, नाम बदलने से कुछ नही होता हम हैं. ‘

https://x.com/ANI/status/1703672775574225038?s=20

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related