Parliament Session: इस तारीख से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, मंत्री किरेन रिजिजू ने किया तारीखों की घोषणा

Date:

Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र की तारीख सामने आ गई है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को 18वीं लोकसभा का पहला सत्र के तारीखों की घोषणा की है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होगा।

राष्ट्रपति अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप करेगी पेश

इस संबंध में किरण रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक चलेगा, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों शपथ ग्रहण, अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा होगी। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा।”वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्षों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी।

लोकसभा के पहले सत्र में किये जायेंगे ये सारे काम

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कई अहम काम पूरे किए जाएंगे। आइए जानते हैं कि पूरे सत्र के दौरान किस दिन क्या होगा।

  1. नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण: 24 से 26 जून के बीच लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे।
  2. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव: सत्र के पहले तीन दिनों में लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।
  3. राष्ट्रपति का अभिभाषण: 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी।
  4. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा: अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराए जाने की उम्मीद है।
    धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस: विपक्षी दल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में आक्रामक रुख अपना सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...