Parliament Session 2024 : राहुल गांधी के भाषण पर बांसुरी स्वराज ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी
Parliament Session 2024 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए भाषण पर विवाद बना हुआ है. विवाद के बाद उनके भाषण के कई अंशों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है. अब इस मामले में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है.
Parliament Session 2024 : बांसुरी स्वराज ने इस चिट्ठी में लिखा है कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण में उनकी गलतियों और असंगतियों की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं. उन्होंने नियम 115(1) के तहत लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल अपने भाषण में कई गलत बयान दिए।