Parliament Monsoon Session News: संसद में एंट्री से पहले शशि थरूर का अजीबों-गरीब बयान, कहा – मौन व्रत… मौन व्रत…

Parliament Monsoon Session News: नई दिल्ली। लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है। इस चर्चा की शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। चर्चा की शुरुआत से पहले जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इस बीच सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी संसद में पहुंचे। इस दौरान संसद में एंट्री से पहले मीडियाकर्मियों ने शशि थरूर से बात करने की कोशिश की। सवालों के जवाब में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मौनव्रत… मौनव्रत”
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा
Parliament Monsoon Session News: जानकारी दें कि आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के मुद्दे पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस ने अपने सांसदों को इस चर्चा में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पार्टी के सभी सांसद अगले तीन दिनों तक जरूर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें।
read more: – Parliament Monsoon Session: हंगामे के चलते दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
प्रतिनिधिमंडल का किया था नेतृत्व
Parliament Monsoon Session News: जानकारी दें कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए एक प्रतिनिधिमंडल का शशि थरूर ने नेतृत्व किया था। अपने कुछ सांसद साथियों के साथ वह कई देशों की यात्रा पर गए थे, जहां पर भारत का पक्ष रखा था और पाकिस्तान को पूरी तरीके बेनकाब किया था।