Trending Nowखेल खबर

Paralympics: तीरंदाज हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास, सू मिन किम को हराकर कास्य पदक किया अपने नाम

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों का दमदार प्रदर्शन जारी. तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कोरिया के सू मिन किम को हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने 6-5 से ये मुकाबला जीता. पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने पहली बार तीरंदाजी में पदक जीता है.

मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 13 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.इसके साथ ही शुक्रवार को भारत ने तीसरा पदक हासिल किया. इससे पहले हाई जंप में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल दिलाया, जबकि पैरा शूटर अवनि लखेरा ने कांस्य पदक हासिल किया.

Share This: