छत्तीसगढ़: सरकारी दफ्तरों में आज लटके रहे ताले, महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों में आज ताले लटके रहे. एक भी अधिकारी-कर्मचारी काम पर नहीं गया. प्रदेश भर में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां तक की राजधानी स्थित सभी विभागों का संचालनालय यानी इंद्रावती भवन भी बंद है. केंद्र के समान राज्य में भी महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यालय बंद कर इंद्रावती भवन के सामने हड़ताल की गई. छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा कि शासकीय सेवकों की लंबित मांगों से संबंधित 14 सूत्रीय मांग है. जिसे लेकर आज प्रदेश स्तरीय सभी सरकारी कार्यालय बंद रखा गया है. अपनी मांगों को लेकर कलम बंद मशाल उठाकर हड़ताल की जा रही है.