chhattisagrhTrending Now

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंचायत सचिव ने मांगे रिश्वत, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

कवर्धा। कवर्धा जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पंचायत सचिव के 1000 रुपए रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है मामला जिला कबीरधाम के पंडरिया तहसील के ग्राम कोयलारी कांपा का है. ग्रामीण भारत जांगड़े ने पंचायत सचिव मालिक राम गोयल पर रिश्वत मांगने और अभद्र भाषा का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि सचिव ने पद का दुरुपयोग कर रहा है.

इसका साक्ष्य वीडियो के रूप में मौजूद है. पूरे प्रकरण में ग्रामीणों की मांग है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पंचायत सचिव को तत्काल पद से मुक्त कर उचित कार्रवाई की जाए. उनका आरोप है कि छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

birthday
Share This: