Trending Nowशहर एवं राज्य

पंचायत चुनाव : दोपहर एक बजे तक रायपुर में 62.56 फीसद मतदान

रायपुर। गुरुवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। सुबह मतदाताओं की संख्या कम दिखाई दी लेकिन जैसे-जैसे धूप निकलते गया मतदान के प्रतिशत में भी इजाफा होना शुरु हो गया। दोपहर एक बजे तक रायपुर 62.56 फीसद मतदान हुआ। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 69.74 फीसद, सरगुजा 58.45, बलौदाबाजार 48.45 फीसद मतदान हुआ। वहीं पाटन में युवकों के बूथ में अंदर घुसकर अपने सरपंच प्रत्याशी का प्रचार करने का मामला सामने आया, जहां पुलिस के आने से पहले ही युवक भाग निकले।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के तीन पदों के लिए 12, जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88, सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 अभ्यर्थी निर्वाचन में हिस्सा लिया है। मतदान के लिए 1,066 केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से दोपहर के तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद मतणना होगी।
1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिलासपुर 47.44
गौरेला पेंड्रा मरवाही 69.74
कोरबा 72.01
रायगढ़ 53.63
बलरामपुर 52.78
सरगुजा 58.45
कोरिया 75.24
रायपुर 62.56
बलौदाबाजार 48.45
महासमुंद 31.44
धमतरी 55.60
दुर्ग 65.13
बालोद 67.04
राजनांदगांव 48.15
कबीरधाम 63.83
कोंडागांव 60.03
बस्तर 67.91
कांकेर
दंतेवाड़ा 62.86
बीजापुर 34.87ेे

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: