पंच प्रत्याशी का अनोखा प्रचार,दंडवत और जमीन पर लुड़कते हुए वार्ड लोगों से मांग रहा वोट

Date:

गरियाबंद। देवभोग ब्लॉक में पंच प्रत्याशी का अनोखा प्रचार का तरीका सामने आया है. बाडीगांव पंचायत में वार्ड पंच के उम्मीदवार लखन सोनी का प्रचार का तरीका हटकर है. छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका होगा, जब कोई प्रत्याशी साष्टांग दंडवत और जमीन पर लुड़कते हुए वार्ड का परिक्रमा कर अपने लिए वोट मांग रहा है.

गांव में सहज सरल और आध्यात्मिक व्यक्तित्व पहचान रखने वाले लखन के वोट मांगने के अनोखे तरीके से मतदाता भी काफी प्रभावित हैं. लखन बाड़ीगांव के वार्ड 9 से पंच पद के प्रत्याशी हैं. जब वो इस प्रकार से साष्टांग दंडवत होकर वोट मांगने निकलते हैं तो सभी वर्ग के लोग उनके समर्थन में साथ-साथ चलते दिखे. पंच प्रत्याशी के इस प्रचार में भजन कीर्तन चलता है और उनके सहयोगी प्रसाद वितरण भी करते रहते हैं.

वार्ड प्रक्रिमा का यह दौर हर एक दिन के अंतराल में होता है. हर बार प्रत्याशी कुछ नए अंदाज में मतदाता को रिझाने का प्रयास करते नजर आता है. पंच प्रत्याशी के इस अनोखे अपील से मतदाता कितने प्रभावित होंगे यह मतदान के परिणाम के बाद पता चलेगा, लेकिन पंच बनने के लिए प्रत्याशी का यह प्रचार तरीका लोगों की खूब भा रहा है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

गर्मी से पहले पेयजल संकट से निपटने के निर्देश, महापौर मीनल चौबे ने ली बैठक

रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में महापौर...

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...