भारतीय जलक्षेत्र में रोकी गई ‘यासीन’ नाम की पाकिस्तानी नाव, पकड़े गए 10 लोग, तटरक्षक जहाज ‘अंकित’ ने किया सफल ऑपरेशन
गुजरात : गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव को रोका गया है. जिसपर 10 लोग सवार थे. इन सभी को पकड़ लिया गया. जानकारी के मुताबिक इस नाव का नाम यासीन बताया जा रहा है, जिसपर पाकिस्तानी नागरिक सवार थे. इस ऑपरेशन को भारत के तटरक्षक जहाज अंकित ने अंजाम दिया है. ऐसी खबर है कि सभी घायल पाकिस्तानियों को पोरबंदर (Porbandar) ले जाया गया है. ये घटना 8 जनवरी की रात की बताई जा रही है.
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान की नाव को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा गया है. इससे दो दिन पहले शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा चौकी के पास एक लावारिस पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है. फिरोजपुर पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के निकट होने के कारण एक संवेदनशील जिला है. इससे पहले, पाकिस्तान के कई ड्रोनों ने जिले में भारतीय सीमा में सेंध लगाई है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लकड़ी की नाव को 136 बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर डीटी मॉल सीमा चौकी के पास गश्त के दौरान देखा था.
स्थानीय गांवों को सतर्क किया गया
अधिकारी ने कहा, ‘सर्दियों में यह क्षेत्र घने कोहरे से ढका रहता था. नाव बरामद होने के बाद, हमने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और स्थानीय गांवों को सतर्क किया कि अगर वे कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो बीएसएफ को सूचित करें (Pakistan Boat in India). ऐसी नौकाओं का उपयोग अक्सर सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है.’
77 किलो हेरोइन बरामद की गई थी
गुजरात के तट पर बीते साल सितंबर के महीने में एक नाव पकड़ी गई थी. उसपर 12 पाकिस्तानी सवार थे. हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी भारत समेत अन्य देशों में पानी के रास्ते से ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं. बीते महीने की ही बात है कि जब भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए पाकिस्तानी नाव अल हुसैनी को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा था. अल हुसैनी नामक इस नाव की जब तलाशी ली गई, तो उसमें से 77 किलो हेरोइन बरामद की गई. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 400 करोड़ रुपये के करीब बताई गई. इस दौरान नाव पर सवार छह लोगों को भी पकड़ लिया गया था.