PAKISTAN OIL DEAL : पाकिस्तान को मिला ‘तेल खजाना’, अमेरिका के साथ डील – भारत पर पड़ेगा असर?

PAKISTAN OIL DEAL : Pakistan gets ‘oil treasure’, deal with America – will it affect India?
इस्लामाबाद/वॉशिंगटन, 31जुलाई 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दुनिया को चौंका दिया है। एक तरफ अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ एक अहम ऑयल डील साइन की है। ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान भविष्य में इतना तेल उत्पादन कर सकता है कि भारत को भी एक्सपोर्ट किया जा सकेगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि अमेरिकी कंपनियां कराची के पास समुद्री क्षेत्र में तेल के भंडारों की खोज और उत्पादन का कार्य करेंगी। ये डील पाकिस्तान के लिए किसी ‘अलादीन के चिराग’ से कम नहीं मानी जा रही, खासकर मौजूदा आर्थिक संकट के दौर में।
कराची के समुद्र में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल भंडार!
2024 की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान को अपने समुद्री सीमा में एक विशाल तेल और गैस का भंडार मिला है। पाकिस्तानी मीडिया के दावों के अनुसार, ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रिजर्व माना जा रहा है। यह खोज तीन साल की रिसर्च और सर्वे के बाद सामने आई है।
अमेरिका करेगा तेल विकास, खर्च होगा 42 हजार करोड़
अमेरिका इस प्रोजेक्ट में भारी निवेश करेगा, जिसमें रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर मिलाकर लगभग 42,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अनुमान है कि तेल निकालने में 4 से 5 साल लग सकते हैं।
बदल जाएगी पाकिस्तान की किस्मत?
अगर पाकिस्तान इस मौके का सही उपयोग करता है, तो वह तेल और गैस के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहेगा। इससे उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, महंगाई काबू में आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पाकिस्तान की ब्लू इकॉनमी को भी इससे बड़ा सहारा मिलेगा।
भारत पर क्या असर?
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने और पाकिस्तान से तेल डील करने के फैसले को वैश्विक राजनीति में बड़ा झटका माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर असर डाल सकता है।