देश दुनियाTrending Now

Pakistan Bus Accident News : पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 11 की हुई मौत

Pakistan Bus Accident News : पाकिस्तान से बस हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर पंजाब के फतेह जंग इलाके के पास एक बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय एम-14 मोटरवे पर बस पलट गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हादसे के बाद बताया कि पीड़ित बहावलपुर, वेहरी, शरकपुर और इस्लामाबाद के निवासी थे।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

एएनआई ने जियो न्यूज के हवाले से बताया कि हादसे के बाद बचाव अधिकारियों ने कहा कि तीन महिलाओं के समेत छह लोगों को बेनजीर भुट्टो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक अन्य घायल को इस्लामाबाद और जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के अनुसार मोटरवे पुलिस ने दुर्घटना के लिए ड्राइवरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। मोटरवे पुलिस महानिरीक्षक रिफ्फत मुख्तार ने तुरंत इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Share This: