Trending Nowशहर एवं राज्य

PAKISTAN BANS INDIAN SONGS : पाकिस्तान में भारतीय गानों के प्रसारण पर रोक, PBA ने लिया बड़ा फैसला

PAKISTAN BANS INDIAN SONGS : PBA takes a big decision to ban broadcasting of Indian songs in Pakistan

इस्लामाबाद। PAKISTAN BANS INDIAN SONGS पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने देश के सभी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और आतंकी गतिविधियों के बाद लिया गया है।

PBA द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम देश की भावनाओं और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। PBA के अनुसार, “पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थितियों और जनभावनाओं को देखते हुए यह आवश्यक हो गया था कि भारतीय मनोरंजन सामग्री का प्रसारण रोका जाए।”

सभी एफएम चैनलों को जारी किया गया निर्देश

PAKISTAN BANS INDIAN SONGS एसोसिएशन ने सभी एफएम चैनलों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि वे भारतीय फिल्मी और गैर-फिल्मी संगीत का प्रसारण तत्काल बंद करें। निर्देशों की अवहेलना करने वाले चैनलों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

पहले भी लग चुकी है रोक

PAKISTAN BANS INDIAN SONGS गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनलों और फिल्मों पर कई बार अस्थायी रूप से रोक लगाई जा चुकी है, लेकिन समय के साथ यह बैन हटता रहा है। हालांकि, इस बार का फैसला सख्ती से लागू किए जाने की बात कही जा रही है।

मनोरंजन उद्योग में प्रतिक्रिया

PAKISTAN BANS INDIAN SONGS इस फैसले से पाकिस्तान के मनोरंजन प्रेमियों और रेडियो श्रोताओं में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ इसे राष्ट्रहित में उठाया गया सही कदम बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे सांस्कृतिक जुड़ाव पर आघात मान रहे हैं।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: