देश दुनियाTrending Now

Pak spy arrested: पकड़ा गया PAK का जासूस… कई बार जा चुका पाकिस्तान, जांच में जुटे अधिकारी

Pak spy arrested: जयपुर। राजस्थान में राज्य सरकार के कर्मचारी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया। राज्य के रोजगार विभाग में कार्यरत शकुर खान मंगलियार को सीआईडी ​​और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम ने जैसलमेर स्थित उनके कार्यालय से हिरासत में लिया।

मंगलियार को आगे की पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया जा सकता है। वहीं कर्मचारी पर कांग्रेस से कनेक्शन के आसार जताए जा रहे हैं। अधिकारी सीमा क्षेत्र के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और मंगलियार के बीच संदिग्ध संबंधों की भी जांच कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने राजनीतिक संबंधों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

कौन है शकुर खान?

खुफिया सूत्रों ने मंगलियार और पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी के बीच संभावित संबंधों का खुलासा किया है, जिससे आईएसआई के साथ उसके संबंधों का पता चलता है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब और हरियाणा में कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।
मंगलियार पिछली कांग्रेस नीत राज्य सरकार के दौरान एक कांग्रेस पदाधिकारी के निजी सहायक के रूप में काम कर चुका हैं।

फोन से मिले पाकिस्तानी नंबर

बता दें कि राज्य सरकार के कर्मचारी के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद ये कदम उठाया गया है। पाकिस्तान सीमा के पास बड़ौदा गांव में मंगलिया की ढाणी के निवासी मंगलियार पर कई हफ्ते से निगरानी रखी जा रही थी। जांचकर्ताओं को उसके मोबाइल डिवाइस में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले और रिपोर्ट में कहा गया कि वह विश्वसनीय गवाही नहीं दे सका। उसने हाल के सालों में कम से कम सात बार पाकिस्तान की यात्रा करने की बात भी स्वीकार की, जिससे चिंताएं और बढ़ गईं।

Share This: