Trending Nowशहर एवं राज्य

मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में कस्टम मिलिंग के साथ होगी धान खरीदी पर चर्चा – मंत्री भगत

रायपुर। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कस्टम मिलिंग के अलावा धान खरीदी पर चर्चा होगी. प्रदेश में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए धान खरीदी जरूरी है, इसलिए सभी पहलुओं का बारीकी से समीक्षा की जा रही.इसके साथ ही मंत्री भगत ने बीजेपी के चिंतन शिविर पर निशाना साधते हुए कहा कि शिविर का कोई निचोड़ नहीं निकला. ये लोग बंडा डांस किए, जो घर से निकासी किए गए लोग थे. हमसे कह देते हम संस्कृति विभाग की तरफ से टीम दे देते, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति तो झलकती. खैर, उन्होंने आधा ही सही लेकिन नृत्य तो किया. पहले वो बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाते थे. कम से कम इस दौरान बीजेपी को छत्तीसगढ़ के संस्कृति की याद तो आई.

Share This: