हजार से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार… मसूद अजहर की धमकी वाली ऑडियो वायरल, भारत अलर्ट

Date:

नई दिल्ली। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर का एक नया ऑडियो सामने आया है। जिसमें वो यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि उसके पास हजारों सुसाइड बॉम्बर तैयार हैं, जो किसी भी समय हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के इस आडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि उसका गिरोह अब भी किसी खतरनाक तैयारी में जुटा है।

एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर

मसूद अजहर के सामने आए ऑडियो के जरिए दावा है कि एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर तैयार हैं और अजहर पर भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव डाल रहे हैं। अजहर का कहना है कि असली संख्या जानकर दुनिया भर का मीडिया चौंक जाएगा।

पाकिस्तान में बैठकर रचता है साजिश

बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है। मसूद पाकिस्तान में रहकर भारत विरोधी वारदातों की साजिश रचता रहा है। मसूद अजहर का ऑडियो सामने आने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि उसके पास हजार से आत्मघाती हमलावर तैयार हैं और अजहर पर भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव डाल रहा है। यही नहीं अजहर का कहना असली संख्या जानकर दुनिया भर की मीडिया चौंक जाएगी। मसूद का कहना है कि उसके हमलावर हमले करने और अपने मकसद के लिए शहादत पाने के लिए बेताब हैं।

भारत ने पहुंचाया था संगठन को भारी नुकसान

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के नेतृत्व वाली जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा था। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में मसूद अजहर के कई करीबी, रिश्तेदार सहित कई आतंकी भी मारे गए थे। मसूद अजहर का ऑडियो वायरल होने के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे ऑडियो मैसेज तब जारी होते है, जब संगठन दवाब में होता है। मसूद अजहर के वायरल ऑडियो को उसकी बौखलाहट भी माना जा रहा है।

फिहलाहल ऑडियो सामने आने के बाद यह जांच का विषय बना हुआ है कि मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद कौन सी साजिश रच रहा है। वास्तव में उसके बाद में कितने सुसाइड बॉम्बर हैं? हालांकि, यह सब देश की सुरक्षा में लगे शीर्ष कमान को तय करना होगा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related