Trending Nowदेश दुनिया

OSCAR AWARD : RRR नही बल्कि भारत से ऑस्कर अवार्ड में इस फ़िल्म को एंट्री

OSCAR AWARD: Not RRR but this film’s entry in the Oscar award from India

डेस्क। गुजराती फिल्म छेलो शो को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से नॉमिनेशन के लिए चुना गया है. ये गुजराती फिल्म यंग लोगों के सपनों को दिखाती है जिसे पान नलिन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इसके अलावा अक्टूबर 2021 में, फिल्म छेलो शो ने 66 वें वैलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पाइक जीता था.

नेक्स्ड जेनेरेशन की फिल्म

आपको बता दें कि इंडीवायर के डेविड एर्लिच ने फिल्म ‘छेलो शो’ को “आने वाली जेनेरेशन की कहानी बताया है. ये फिल्म भारत के  गुजरात की कहानी है, जहां फिल्म के मुख्य पात्र नलिन का पालन-पोषण हुआ था. इस दिल ठू लेने वाली कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा भारत की तरफ से द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर को भी ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिलेगा. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से इंटरनेशनल ऑडियंस का भी प्यार मिल रहा है.

राजामौली की फिल्म को मिला प्यार

एसएस राजामौली ने अमेरिका में कई स्क्रीनिंग में भाग लिया है. ऐसे में ऑस्कर में आरआरआर के नॉमिनेशन की संभावनाएं और बढ़ गई हैं. पिछले साल, तमिल नाटक कूझंगल (कंकड़) को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में इंडिया की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था. हालांकि फिल्म शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई थी.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: