Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

TATA GROUP STOCK : टाटा ग्रुप ने 7 दिन में निवेशकों को दिया मोटा फायदा, बस ऐसे …

TATA GROUP STOCK : Tata Group gave big profit to investors in 7 days, just like this …

डेस्क। शेयर मार्केट में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. आज हम आपको एक टाटा ग्रुप के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 7 दिन में मोटा फायदा कराया है. टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. पिछले 7 कारोबारी दिनों में इस शेयर में शानदार बढ़त रही है.

7 दिन में 101 फीसदी की रही तेजी

टाटा ग्रुप के इस शेयर का नाम टीआरएफ है. TRF के शेयर्स में पिछले 7 दिनों में 101 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है. आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 4.99 फीसदी की तेजी रही है. आज की बढ़त के बाद कंपनी का स्टॉक 16.20 रुपये चढ़ा है.

पिछले 1 महीने में कितना बढ़ा शेयर

इसके अलावा अगर पिछले 5 दिनों का चार्ट देखेंगे तो स्टॉक में 41.54 फीसदी की बढ़त रही है. पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 99.95 रुपये बढ़ा है. वहीं, एक महीने पहले कंपनी के शेयर 114.99 फीसदी बढ़े हैं. इस दौरान स्टॉक में 182.15 रुपये की बढ़त रही है.

52 हफ्ते का लो और रिकॉर्ड लेवल

अगर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई की बात करें तो टीआरएफ के शेयर का रिकॉर्ड 340.55 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो 106.10 रुपये है.

6 महीने में कितना बढ़ा स्टॉक?

21 मार्च को शेयर की कीमत 163 रुपये के लेवल पर था. इस अवधि में शेयर 108.86 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में शेयर की वैल्यू में 177.50 रुपये बढ़ा है. वहीं, YTD समय में 148.94 फीसदी की बढ़त रही है. जनवरी से अबतक शेयर की कीमतों में 203.75 रुपयये बढ़ा है.

क्या है कंपनी का कारोबार?

कंपनी के कारोबार की बात करें तो टीआरएफ बिजली और बंदरगाहों और इस्पात संयंत्रों, सीमेंट, उर्वरक और खनन जैसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए सामग्री प्रबंधन की टर्नकी परियोजनाएं चलाता है.

Share This: