मनोरंजनशहर एवं राज्य

एम जे स्कूल में समर कैम्प का आयोजन

कोहका भिलाई में स्थित एम जे स्कूल न्यू आर्य नगर में शानदार समर कैम्प का शुभारंभ हो चुका है. 3 से 14 वर्ष तक के लगभग 100 बच्चों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. भिलाई के अलग अलग क्षेत्रों से आये हुए बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु योग, प्रार्थना और कराटे क्लास लगाई जा रही है जिसे रोचक बनाने के लिए घुड़सवारी और अन्य इंडोर गेम कैरम, शतरंज की व्यवस्था है.

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के सदुपयोग के लिए वैदिक गणित पर्सनालिटी डेवलपमेंट , स्पोकन इंग्लिश, क्राफ़्ट, पेन्टिंग समेत ज्ञानवर्धक प्रोग्राम कराए जा रहे हैं. एम जे स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरे जोश और उत्साह से बच्चे भाग ले रहे हैं.समर कैम्प का समापन 21 मई को

 

https://fb.watch/cUJj-odIRM/

https://www.facebook.com/111383357024957/posts/534106638085958/

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: