OPPOSITION MEETING NEWS : अब शिमला में होगी विपक्ष की बैठक, राहुल गांधी ने बताया क्या निर्णय हुआ ?
OPPOSITION MEETING NEWS: Now opposition meeting will be held in Shimla, Rahul Gandhi told what was the decision?
डेस्क। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में लगे विपक्षी दलों की शुक्रवार को पटना में बैठक हुई. इसके बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा एकसाथ आना देश के हित में है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एक कॉमन एजेंडा तय कर रहे हैं. अब विपक्षी दल शिमला में 12 जुलाई को मिलेंगे. इसमें तय होगा कि आगे किस तरह से बढ़ना है. एकजुट होकर हमें 2024 की लड़ाई लड़नी है.
राहुल गांधी ने बताया क्या निर्णय हुआ? –
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे और नीतीश कुमार ने बताया कि हम अगली बैठक में इस चर्चा को और गहराई तक ले जाएंगे. विपक्षी एकता एक प्रक्रिया है, जो यहीं से आगे बढ़ेगी. विचारधारा की लड़ाई है. थोड़े-थोड़े मतभेद जरूर होंगे, लेकिन हम साथ हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और आरएसएस हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे. यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी.
क्या बोले नीतीश कुमार? –
मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बैठक कुछ दिन के बाद सभी पार्टियों के साथ की जाएगी. अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा. ये बैठक खरगे आयोजित करेंगे. जो शासन में हैं वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं, वे सब इतिहास बदल रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों ने यह निर्णय लिया है कि हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे. बीजेपी देश का इतिहास बदल रही है. यह देश में फिर से जीत कर आ जाते हैं तो देश का संविधान भी बदल देंगे.
ममता बनर्जी क्या बोलीं? –
तृणमूल कांग्रेस की चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जो कुछ भी पटना से शुरू होता है, वह जन आंदोलन का रूप लेता है. अगर बीजेपी दोबारा से चुनाव जीत जाती है तो देश में चुनाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तानाशाह सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि देश का इतिहास बदला जाए, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि देश के इतिहास को बचाया जाए.
लालू यादव ने क्या कहा? –
आरजेडी प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा कि बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. एक होकर हमें लड़ना है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं. गोधरा के बाद अमेरिका ने अपने टूरिस्ट को भारत जाने से मना कर दिया था. भिंडी 60 रुपये किलो हो गई है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. ये लोग हनुमानजी का नाम लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन हनुमानजी अब हमारे साथ हैं.
उद्धव ठाकरे ने एकजुट होने का बताया ये कारण –
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है, लेकिन हमारे लिए देश एक है. इसी को लेकर हम एकजुट हुए हैं. जो भी लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं हम उसका विरोध करेंगे.
महबूबा मुफ्ती ने महात्मा गांधी का किया जिक्र –
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो भी हमारे साथ जम्मू कश्मीर में हुआ वो ही पूरे देश में हो रहा है. हम महात्मा गांधी के दिए गए आइडिया ऑफ इंडिया के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारी कोशिश है कि गांधी के मुल्क को गोडसे का देश नहीं बनने दिया जाए. मुफ्ती ने कहा कि देश में बीजेपी ने ऐसा माहौल बना दिया है कि बीते 9 वर्षों में मुसलमानों के ऊपर बेइंतेहा जुल्म हो रहा है. बीजेपी देश में आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहती है.
उमर अब्दुल्ला ने बताया क्यों मिल रहे हैं? –
नेशनल कांफ्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी बैठक का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. इतने दलों को एक मंच पर लाना आसान नहीं है. हम इस देश को बर्बादी से बचाने के लिए और सही मायने में देश में जम्हूरियत को बचाने के लिए मिले हैं.