chhattisagrhTrending Now

Online Gaming Addiction:ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने छात्र को बनाया कर्जदार, उठाया खौफनाक कदम, जानकर दहल जाएगा दिल

Online Gaming Addiction: ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में डूबे 12वीं के छात्र ने जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे रुद्रपुर अस्पताल के बाद एसटीएच लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि छात्र को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी। गेम के कारण जब वह कर्ज में डूबा तो आत्मघाती कदम उठा लिया। उसकी मौत से स्वजन सदमे में हैं। रुद्रपुर की आदर्श कालोनी में रहने वाला 18 वर्षीय सागर एक साल से रुपये लगाकर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। छात्र के चाचा ने बताया कि सालभर पहले स्वजन ने बेटे को ऑनलाइन गेम न खेलने की नसीहत दी थी। इस पर छात्र ने आगे से गेम नहीं खेलने की बात कही, लेकिन उसके गेम खेलने की लत नहीं छूटी।

चाचा के अनुसार, भतीजा पिछले कुछ महीने से लगातार तनाव में था। ऑनलाइन गेम के चक्कर में उसके कर्ज में डूबने की बातें कहीं जा रही है। इससे आहत होकर मंगलवार रात सागर ने जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उसे पहले रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में छात्र को डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया। बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। छात्र के पिता खोखा चलाते हैं। मां गृहिणी हैं। सागर तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: