एक पेड़ समाज के नाम: शिवरीनारायण में सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल

Date:

नीरज शर्मा संवाददाता  शिवरीनारायण ✍️

शिवरीनारायण। धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नगर पंचायत द्वारा मरीन ड्राइव (रपटा घाट) के पास “एक पेड़ समाज के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के सभी समाज प्रमुखों, समाजसेवियों, पूर्व अध्यक्षों तथा जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने पौधरोपण कर सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाजों के मध्य एकता, सामंजस्य और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देना रहा। नगर पंचायत ने बताया कि लगाए गए सभी पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत की टीम द्वारा आधुनिक उपकरणों के माध्यम से निभाई जाएगी।

 

अपने संबोधन में नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पहल नगर को हरित, स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए नगर पंचायत ने खुले में शौच तथा सड़क पर कचरा फेंकने पर 500 रुपए आर्थिक दंड का आदेश भी जारी किया है। साथ ही नारायण सेवा समिति द्वारा लगाए गए पौधों की सराहना की गई।

 

इस अवसर पर सभी समाज प्रमुखों, अधिकारियों और नगरवासियों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया।

कार्यक्रम में तहसीलदार शिवरीनारायण, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, नगर पंचायत अध्यक्ष, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, नगर पंचायत के पार्षदगण, नगर पंचायत टीम एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related