Trending Nowशहर एवं राज्य

ONE NATION, ONE ELECTION  BILL : भाजपा के 20 सांसदों की आई शामत ! नोटिस जारी 

ONE NATION, ONE ELECTION BILL: 20 BJP MPs defeated! notice issued

नई दिल्ली। मंगलवार को संसद में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया गया, लेकिन इस दौरान बीजेपी के 20 से ज्यादा सांसद अनुपस्थित रहे, जबकि पार्टी ने अपने सांसदों को व्हीप जारी कर सदन में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। बिल की वोटिंग के दौरान इन सांसदों की गैरहाजिरी से बीजेपी हाईकमान नाराज है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने इन सांसदों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया था। बहस के बाद विपक्षी सांसदों ने वोट विभाजन की मांग की, जिसमें पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 सांसदों ने मतदान किया। हालांकि, वोटिंग के दौरान बीजेपी के कई सांसद अनुपस्थित रहे, जिससे पार्टी के वोट का आंकड़ा प्रभावित हुआ।

बीजेपी को अनुशासनप्रिय पार्टी माना जाता है, ऐसे में व्हीप के उल्लंघन पर पार्टी हाईकमान ने सख्त कदम उठाते हुए सांसदों से स्पष्टीकरण मांगा है।

 

Share This: